Skip to main content

Posts

Showing posts from October, 2018

''माँ-बाप मुस्कुराएं तो,,,,,,"

- स्वर्ग से भी ऊंची वो मन्जिल मिल जाती हैं ख्वाहिशों के बागों की सब कलियां खिल जाती हैं,, खुश होते हैं तब हम दिल की गहराइयों से, माँ-बाप मुस्कुराएं तो सारी कायनात मुस्कुराती है।१। ये असीमित गगन बस यही कह रहा है, स्थिर समुन्दर भी हमसे यही कह रहा है, सृष्टि का तो नियम बस यही चल रहा है, अविरल नदियां औए हवाएं यही गुनगुनाती हैं,,,,, माँ-बाप मुस्कुराएं तो सारी कायनात मुस्कुराती है।२। न जरूरत मुझे किसी अन्य भक्ति से है, इस निस्वार्थ मन को न किसी शक्ति से है, न परम् ज्ञान और  न मोक्ष , मुक्ति से है, ये सब भी मिलकर बस यही गीत गाती हैं, माँ-बाप मुस्कुराएं तो सारी कायनात मुस्कुराती है।३। श्रद्धा,पूजा, तप ,वन्दन सब तो इनमें ही है, हम भी  ढूँढ़ते जो भगवन  वो इनमें ही है, शास्त्र, ग्रन्थ जितने सनातन सब इनमें ही है,  मन्त्र, वैदिक ऋचाएं सब यही धुन सुनाती हैं, माँ-बाप मुस्कुराएं तो सारी कायनात मुस्कुराती है।४। जिन्होंने मुझको 'लिखा' उनको मैं क्या लिखूं, अस्तित्व जिनसे है मेरा, उन्हें बयाँ क्या करूँ, सम्पूर्ण महाकाव्य हैं, चंद पंक्तियों में कह न सकूँ जब ...

घर याद आता है!

हाँ, मैं भी आया हूँ कहीं दूर अपनों से , सोंचकर कि वहीं मुलाकात होगी सपनों से, हाँ, आसान होता है यह ,मैनें माना भी था, मैं 'निर्दोष' इन सबसे अनजाना भी था अब जब भी वक्त कोई नया गीत गाता है, तब तब मुझे मेरा घर याद आता है । तब तब मुझे मेरा घर याद आता है । चुना वही कदम , चुनते हैं सब जिसे, चलकर इस रस्ते में, बना लेंगे अपना इसे, नज़र आईं खुशियां जब रूबरू न थे, भले ही चल पड़े मगर तब 'शुरू' न थे, जब भी मुझे वो 'पहल' ख्याल आता है, तब तब मुझे मेरा घर याद आता है। तब तब मुझे मेरा घर याद आता है । मिलता था जो भी खा लेते थे सब, 'नापसन्द' शब्द से ना वाकिफ़ थे तब, प्यार के साथ हमको तो मिलता भी था, भूख मिटने के साथ मन तो भरता भी था, यहां का खाना जब बिल्कुल न भाता है, तब तब मुझे मेरा घर याद आता है। तब तब मुझे मेरा घर याद आता है।  यहां अन्धकार का नामोनिशां ही नहीं,  हम ढूंढते थे जिसे है वही बस यहीं, तब नाचीज़ थी जो अब वो अनमोल है, दूर करते जिसे अब वो खुद गोल है,, अब जब जब यहां 'तम'* नज़र आता है, तब तब मुझे मेरा घर याद आता है। तब तब मुझे मेर...