वो जब पूंछे हमसे कि किससे है मोहब्बत सबसे ज्यादा,,,,
हमने बिना सोचे उनका नाम ले लिया ।
वो हमसे कुछ दूसरी ही उम्मीद किये हुए थे,,,,,,
हमने भी मुस्कुराकर कह दिया-
'अरे नही' , "माँ-बाप" तो "अस्तित्व" हैं हमारे ।।
हमने बिना सोचे उनका नाम ले लिया ।
वो हमसे कुछ दूसरी ही उम्मीद किये हुए थे,,,,,,
हमने भी मुस्कुराकर कह दिया-
'अरे नही' , "माँ-बाप" तो "अस्तित्व" हैं हमारे ।।
🙏
ReplyDelete