Skip to main content

उफ़्फ़! ये नींद

जब हम चाहते हैं , तब क्यों नहीं आती है ?
करते हैं लाख कोशिशें, वो भी विफल हो जाती हैं।
लेकिन, जब भी उसका मन हो हम रोक नहीं पाते,
उफ़! क्या बताएं साहब, ये नींद बहुत सताती है ।

क्या समझते हो ? कि हम नहीं चाहते सुबह जागना,
'दूसरी दुनिया' वालों की तरह 'फिटनेस' को भागना,
हमारी दुनिया भी किसी को समझ कहाँ आती है,,,,
उफ़! क्या बताएं साहब, ये नींद बहुत सताती है ।

हाँ, हम भी उठे थे समझौता करके एक प्रातः काल,
गए फिर 'दूसरी दुनिया' में बदलने अपनी चाल,
अरे ये क्या,,,यहाँ तो दूसरी प्रजाति नज़र आती है
उफ़! क्या बताएं साहब, ये नींद बहुत सताती है ।

देखते ही उनको लगा, कि हम भी जीत लेंगे ये 'जंग',
'बेटा तुझसे न हो पायेगा' ,ये कहने लगा  अंतरंग
उस 'इतिहास' की कभी कभी याद आ जाती है।
उफ़! क्या बताएं साहब, ये नींद बहुत सताती है ।

बीत चुके हैं अरसों अब, खुद को बदलते बदलते,
अभी बस उतना ही बदले हैं, जितना 'मरते का न करते',
अब जितनी भी आवाजें आती हैं,यही 'व्यंग्य' सुनाती हैं,
उफ़! क्या बताएं साहब, ये नींद बहुत सताती है ।

                                        -पंकज नयन गौतम













Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

अधिकार

मधुमक्खियां मास के एक पक्ष भर दूसरे पक्ष के लिए भटकतीं पुष्प-पुष्प पर रसों को संजोह कर  कर्तव्य पालते हुए मधु बनाती हैं। बारी अब अधिकार की जो जीविका निमित्त थी तब दुष्ट मानव ने उनको ही वंचित कर सारा कोष शून्य कर दिया यहीं तलक रुके नहीं कल कर दिए सभा गठित जिसमे विषय यही बना कि ''मधुमक्खियों के कोष में  क्या उनका अधिकार न था''          -पंकज नयन गौतम

आश्रय

- आश्रय रात का अंधेरा ओझल कर एक दुनिया को, जगा सा देता है उस जहां को जहां दिन के उजाले में बस अभिनय हो पाता है । सुनसान तब समय, वरीयता देता है, छोटी सी आवाज को स्मृतियों को, अपने मौलिक विचार को, सुलझती हैं कई ध्वनियां उन उलझी खामोशियों से । रात का अंधेरा देता है आश्रय, अनियोजित मुस्कुराहट को, बहुप्रतीक्षित उस स्वतंत्रता को जहां निषिद्ध नहीं है बहना,  पुरुष के आंसुओं को ।।                          - पंकज नयन गौतम