Skip to main content

दो पक्षी

 -

वृक्ष की डालियों पर,
मनमोहक दृश्य पक्षियों का,
शोर, उनका कलरव व स्वच्छंदता,
देखती हुई बंद कक्ष के झरोखों से 
किसी कल्पना लोक में थी प्रेमिका।

हतप्रभ थी वह इस बात पर,
कि क्यों नहीं हो पा रहा निश्चय
उन पक्षियों के सभी जोड़ों में,
उनके स्त्रीत्व व पुरुषत्व का ।

उसके स्वयं के अनुभव
ऐसे तो बिल्कुल न थे
चूंकि जरूरी है प्रमाण समाज का ।।


उसे फिर तनिक असहज लगा,
अनेक पक्षियों का झुंड था
क्या नहीं इज्जत कोई उनके समाज की,
क्यों नहीं आया कोई पर उनके कुतरने,
स्वतंत्र एवं प्रेम से उड़ते हुए पक्षियों का।

वे उड़ते जा रहे सुदूर आकाश में,
प्रसन्नता से युक्त उनकी चहचहाहट,
प्रेम का तो अर्थ होता है यही
कल्पना मात्र से मुस्कुरा रही वह प्रेमिका।

हालांकि उसके स्वयं के साथ के अनुभव
ऐसे तो बिल्कुल न थे
पर उतरना तो काम है उसके समाज का ।।


उन्मुक्त से होने लगे विचार उसके,
भय युक्त होकर भी लगी वह मुक्त सी,
उगेंगे पंख एक दिन फिर कभी,
उड़ जाएंगे गगन के उस पार तक,
और हाथ में होगा हाथ उसके 'साथ' का।

फिर अचानक गिर पड़ा उसका महल,
बन ही रहा था जो उसके विचार में,
कुछ लोग पास आते दिखे उस वृक्ष के,
कुछ अस्त्र हाथों में और एक जाल था 

बांधकर पक्षियों को वे ले गए
बंद कर गए कक्ष की खिड़कियाँ
निस्तब्ध फिर से हो गई वह प्रेमिका ।।

                     -    पंकज नयन गौतम














Comments

Popular posts from this blog

विंडो सीट

*विंडो सीट* आज फिर से छोटे बड़े सभी पेड़ बिना होड़ लगाए ना ही जीतने को पीछे की ओर दौड़े जा रहे हैं । आज फिर से दूर पहाड़ों के पीछे से लालिमा समेटे हुए नई उमंग के साथ सबको उज्ज्वल करने सूरज निकल रहा है। आज फिर से हरे-भरे खेतों पर चारदीवारी से बाहर स्वछन्द माहौल में दिन शुरू करने किसान टहल रहे हैं। आज फिर से खुले हुए आसमां में सीमाओं से बिना बंधे विभिन्न समूहों में एकता दर्शाते हुए पक्षी चहक रहे हैं। आज फिर से मन को आनंदित करती नव ऊर्जा को भरती अनवरत बिना थके प्रफुल्लित करती हुई पवन चल रही है। आज फिर से दो किनारों के बीच सुंदर नृत्य करती हुई शांत वातावरण में संगीत गुनगुनाती हुई तरंगणी बह रही है। आज फिर से बहुत दिनों बाद मैं निज ग्राम की ओर प्रस्थान कर रहा हूँ , , हां मैं विंडो सीट पर हूँ। हां मैं विंडो सीट पर हूँ।।       - *पंकज नयन गौतम*

नव ईस्वी सम्वत् की हार्दिक शुभकामनाएं

चलिए मान लेते हैं, कि नहीं बदलता मौसम, न ही कुछ नया हो जाता है , ना नए फूल खिलते, न ही भंवरा गुनगुनाता है, लेकिन यह दिन भी तो है अपनी ही ज़िन्दगी का मना लेते हैं यार,आखिर, मनाने में क्या जाता है।। गलत सोचते हैं हम कि वो नही मनाते हमारा तो उनका हम क्यों मनाएंगे खुद ही डरते हैं अपनी, हम संस्कृति भूल जाएंगे, अमिट सभ्यता अपनी तू व्यर्थ ही घबराता है, मना लेते हैं यार,आखिर, मनाने में क्या जाता है।। ऐसा करते हैं कि, उनका तरीका छोड़कर, हम अपना अपनाते हैं वो डिस्को में नाचें, हम भजनों को गाते हैं, इस दिन को मनाने से ग़र कुछ अच्छा आता है मना लेते हैं यार,आखिर, मनाने में क्या जाता है।। अच्छा ये सोचो, मिल जाता है बहाना सब से बातें करने का, साल भर की यादों को अपनी झोली में भरने का , बिना समय के होते भी जब समय मिल जाता है मना लेते हैं यार,आखिर, मनाने में क्या जाता है।।                            - पंकज 'नयन' गौतम

उम्मीद

  अब उम्मीद को भी, लगने लगी हैं हमसे ही उम्मीद । कि यदि हमने ही, उम्मीद पर से, उठा लिया उम्मीद, तो छोड़ ही देगा,  उम्मीद खुद से - खुद की ही उम्मीद। उम्मीद की ख़ातिर, बस थोड़ा सा कर लें क्या उम्मीद उम्मीद है शायद उम्मीद की भी बची रहे उम्मीद।। -पंकज नयन गौतम

राब्ता खुद से

खाली इस वक्त में ढूँढ़ते हैं खुद को, लफ़्ज़ों को बांधकर बेसुध हो तन से, करता हूँ खयाल उस वीरान वक़्त में जब साथ की दरकार थी, असहाय से दरख्त कर दैव को पुकारता इन्तजार तो यूँ था जो नाकाबिल-ए-बर्दाश्त हो, सहसा कुछ इनायत हुई रंजिशें हुई ख़तम उसी को तो ढूंढ़ता जिसने किया ये था तब मुक़म्मल हुई अब आरजू मिला जो वक्त ढेर सा हुआ जो राब्ता खुद से तो पता चला वो मैं खुद ही था ।।              -पंकज नयन गौतम