तुझ जैसा भी, मुझ जैसा भी,
हर स्थिति में, जो जैसा भी,
जब मन चाहे, मैं ढल जाऊं,
अब जी करता, पानी बन जाऊं।।
श्वेत भी मेरा, कृष्ण भी मेरा,
हरा भी मेरा , लाल भी मेरा,
जितने रंग हैं,सबमे रंग जाऊं
अब जी करता, पानी बन जाऊं।।
जीव जंतु हों , हों चाहे मानव
देव पुरूष हों, हों चाहे दानव
सबके जीवन का अंग बन जाऊं
अब जी करता , पानी बन जाऊं।।
ना कोई राजा, ना ही भिक्षुक,
सबके लिए हूँ, जो हैं इच्छुक,
ऐसा भाव ही, घर कर जाऊं,
अब जी करता, पानी बन जाऊं।।
तरल बनूँ मैं , ओस बनूँ मैं,
जब तू चाहे , ठोस बनूँ मैं,
मेरे तन में , तेरा मन पाऊँ,
अब जी करता,पानी बन जाऊं।।
नदियां , झरने और सरोवर,
एक बूंद हो या हो समुन्दर,
इन सबका , हो संगम जाऊं
अब जी करता,पानी बन जाऊं।।
गंगा, यमुना, सिंधु ही नहीं,
नील, अमेजन और भी सभी,
एक ही नहीं सब के संग गाऊं,
अब जी करता पानी बन जाऊं।।
-पंकज 'नयन' गौतम
वाकई अन्तरात्मा कै प्रफुल्लित करने वाली कविता
ReplyDeleteसहृदय धन्यवाद त्रिपाठी जी
DeleteThis comment has been removed by the author.
ReplyDeleteबहुत बहुत धन्यवाद,,, लेकिन हमारे नाम से टिप्पणी कैसे ??
DeleteThis comment has been removed by the author.
Deleteपानी का चरित्र ही है हर मौसम, स्थिति, समय पर अपनी व्यापकता.को सदैव एक व्योम में ढाल देना ..!! जीवन के अनछुए पहलुओं से इसे स्पर्श करना कितना रोमांचक है ? यह आपकी कविता का हर एक लफ्ज कहता है!!
Deleteभावनाओं को व्यक्त करने का उद्देश्य आप जैसे पाठकों से ही सफल है तिवारी जी,,,बहुत बहुत धन्यवाद😊
Deleteहमारे ही नाम से जो टिप्पणी आ रही है वो हमारे भ्राता विनीत द्विवेदी जी की है,,,, कविता को आत्मसात कर लिया है उन्होंने,,,, बहुत बहुत धन्यवाद 🌷
ReplyDeleteक्या बात है कवि साहब मनभावक कविता है|
ReplyDeleteधन्यवाद जी🌹🌹😊🙏
Deleteबहुत सुंदर कविता बिल्कुल कविता के लेखक जैसी।
ReplyDeleteयह तो हमारे प्रति आपकी सुदृष्टि है। ❤❤
DeleteBahut badiya... Pankaj bhai
ReplyDeleteThanks bhai❤
Delete