Skip to main content

विंडो सीट



*विंडो सीट*

आज फिर से
छोटे बड़े सभी पेड़
बिना होड़ लगाए
ना ही जीतने को
पीछे की ओर
दौड़े जा रहे हैं ।

आज फिर से
दूर पहाड़ों के पीछे से
लालिमा समेटे हुए
नई उमंग के साथ
सबको उज्ज्वल करने
सूरज निकल रहा है।

आज फिर से
हरे-भरे खेतों पर
चारदीवारी से बाहर
स्वछन्द माहौल में
दिन शुरू करने
किसान टहल रहे हैं।

आज फिर से
खुले हुए आसमां में
सीमाओं से बिना बंधे
विभिन्न समूहों में
एकता दर्शाते हुए
पक्षी चहक रहे हैं।

आज फिर से
मन को आनंदित करती
नव ऊर्जा को भरती
अनवरत बिना थके
प्रफुल्लित करती हुई
पवन चल रही है।

आज फिर से
दो किनारों के बीच
सुंदर नृत्य करती हुई
शांत वातावरण में
संगीत गुनगुनाती हुई
तरंगणी बह रही है।

आज फिर से
बहुत दिनों बाद
मैं निज ग्राम की ओर
प्रस्थान कर रहा हूँ
,
,
हां मैं विंडो सीट पर हूँ।
हां मैं विंडो सीट पर हूँ।।

      - *पंकज नयन गौतम*

Comments

Popular posts from this blog

राब्ता खुद से

खाली इस वक्त में ढूँढ़ते हैं खुद को, लफ़्ज़ों को बांधकर बेसुध हो तन से, करता हूँ खयाल उस वीरान वक़्त में जब साथ की दरकार थी, असहाय से दरख्त कर दैव को पुकारता इन्तजार तो यूँ था जो नाकाबिल-ए-बर्दाश्त हो, सहसा कुछ इनायत हुई रंजिशें हुई ख़तम उसी को तो ढूंढ़ता जिसने किया ये था तब मुक़म्मल हुई अब आरजू मिला जो वक्त ढेर सा हुआ जो राब्ता खुद से तो पता चला वो मैं खुद ही था ।।              -पंकज नयन गौतम

तू सत्य का सामना कर

बस छोड़ दे संसार को, न सोच तू व्यवहार को, ना मोह के विचार को, बस एक ही उपासना कर, तू सत्य का सामना कर ।। जो हो चुका, वो हो चुका, जो हो रहा, वह हो रहा, जो होना है, वो होना है, इनसे व्यथित खुद को ना कर, तू सत्य का सामना कर ।। 'खुशी', बस एक शब्द मात्र, 'दुःख' भी है एक शब्द मात्र, अभिनय करते तो नाट्यपात्र, रोया ना कर, तू हँसा ना कर, तू सत्य का सामना कर ।। तू बन जा अब तो उदासीन, भव बैठक से हो निरासीन, रहना होगा अब शून्यलीन, अब बस यही आराधना कर, तू सत्य का सामना कर ।। सत्य क्या है? , 'कुछ नहीं' ये अनंत है ये शून्य ही, यह तो स्वयं भगवान ही, अन्यत्र अब जाया न कर, तू सत्य का सामना कर ।।                      - पंकज नयन गौतम

परिवर्तन

  मेरे दुःख और पीड़ा की तीव्रता, तब तुमको पुकारती आवाज, सब बिल्कुल वैसी ही हैं । जो कुछ भी बदल गया अब वो हैं तुम्हारी संवेदनायें , तब तो अनुभव करती थीं क्षणिक भर का भी परिवर्तन, अब तो सब रिक्त सा है, तुम्हारा मेरे प्रति अंतर्मन ।।          - पंकज नयन गौतम