Skip to main content

आश्रय

- आश्रय


रात का अंधेरा
ओझल कर एक दुनिया को,
जगा सा देता है उस जहां को
जहां दिन के उजाले में
बस अभिनय हो पाता है ।

सुनसान तब समय,
वरीयता देता है, छोटी सी आवाज को
स्मृतियों को, अपने मौलिक विचार को,
सुलझती हैं कई ध्वनियां
उन उलझी खामोशियों से ।

रात का अंधेरा
देता है आश्रय, अनियोजित मुस्कुराहट को,
बहुप्रतीक्षित उस स्वतंत्रता को
जहां निषिद्ध नहीं है बहना, 
पुरुष के आंसुओं को ।।
 
                       - पंकज नयन गौतम

Comments